याद है , उस दिन
जब मैं पहली बार
तुमसे मिलने के लिए
आयी थी
और तुमने मुझे
बैठने के लिए
हाथ से
इशारा किया था
और फिर चुपके से
हौले – हौले तुमने
मेरा हाथ अपने हाथों में थाम लिया था
और मैंने तुम्हारे सम्मान में
अपना सर झुका लिया था .....
सालिहा मंसूरी
25.06.16
07.39 am
1 comments:
अरे वाह
Post a Comment