Wednesday, 12 October 2016

घूप ढलने को है

दोपहर की घूप ढलने को है 
जीवन की संध्या भी अब घिरने को है 
ऐ ! हमराही कब मिलोगे तुम 
साँस भी अब थमने को है .... 

सालिहा मंसूरी – 

14.06.15  04.41 pm 

1 comments:

Hindikunj said...

sundar nazm !
हिन्दीकुंज,Hindi Website/Literary Web Patrika

Post a Comment