Tuesday, 10 July 2018

जब तुम मुझे मिल जाओगे


ये सदियों से भी लम्बा इंतज़ार
इक दिन ख़त्म हो जाएगा
जब तुम मुझे मिल जाओगे

ये बेनाम सा दर्द भी
इक दिन ठहर जाएगा
जब तुम मुझे मिल जाओगे ....

- सलिहा मंसूरी
19.02.16      09.14 pm

0 comments:

Post a Comment