बहुत दिनों के बाद
आज उस जगह पर
बैठी हूँ
जहाँ से
कुछ अहम पलों की यादें
मेरी ज़िन्दगी के हिस्सों
से जुड़ी हुयी हैं,
आज उस जगह पर बैठकर
ऐसा लगा – जैसे मैंने
उन बीते हुए पलों को
फिर से जी लिया हो......
सालिहा मंसूरी
07.07.15 7:15 pm
0 comments:
Post a Comment