Wednesday, 19 October 2016

बहुत दिनों के बाद

बहुत दिनों के बाद
आज उस जगह पर
बैठी हूँ
जहाँ से

कुछ अहम पलों की यादें
मेरी ज़िन्दगी के हिस्सों
से जुड़ी हुयी हैं,

आज उस जगह पर बैठकर
ऐसा लगा – जैसे मैंने
उन बीते हुए पलों को
फिर से जी लिया हो...... 

सालिहा मंसूरी

07.07.15 7:15 pm

0 comments:

Post a Comment